विपक्ष का विरोध व दलीलें नहीं आई काम- वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास

विपक्ष का विरोध व दलीलें नहीं आई काम- वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास

नई दिल्ली। लोकसभा में तकरीबन 12 घंटे तक लगातार चली चर्चा के बाद व संशोधन बिल 2025 लोकसभा में पास हो गया है। आधी रात के बाद तकरीबन 2:00 बजे हुए मतदान में भाग लेने वाले 520 सांसदों में से 288 सांसदों ने बिल के समर्थन और 232 ने विपक्ष में वोट दिया। परिणाम जानने के लिए लोग आधी रात के बाद तक जगे रहे।

केंद्र सरकार के संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री की किरेन रिजिजू द्वारा बुधवार को लोकसभा में पेश किया गया वक्फ संशोधन बिल- 2025 तकरीबन 12 घंटे तक लगातार चली चर्चा के बाद पास हो गया है। आधी रात के बाद तकरीबन 2:00 बजे तक पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार चली दलीलों के बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू की गई। जिसमें 520 सांसदों ने भाग लेते हुए अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। लेकिन विपक्ष की तमाम दलीलें और विरोध उस समय धरा रह गया जब बिल के समर्थन में 288 सांसदों ने वोट डाले, विपक्ष अपने पक्ष में केवल 232 वोट ही जुटा सका।


अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने इस बिल को उम्मीद यानी यूनिफाइड वक्फ मैनेजमेंट एंपावरमेंट एफिशिएंसी एंड डेवलपमेंट नाम दिया है।

लोकसभा में आधी रात के बाद पास हुआ यह वक्फ संशोधन बिल- 2025 आज राज्यसभा में पेश किया जाएगा।

चर्चा के दौरान मुख्य बात यह रही कि एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बिल को गुस्से में आकर फाड़ते हुए कहा कि इस बिल का मकसद मुसलमानों को जलील करना है और मैं गांधी जी की तरह वक्फ बिलकुल फाडता हूं।

Next Story
epmty
epmty
Top