अमित शाह के बयान का विरोध- कई संगठनों ने नारेबाजी कर किया प्रदर्शन
बिजनौर। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर राज्यसभा में दिए गए बयान का विरोध करते हुए कई संगठनों के लोगों ने नुमाइश मैदान पहुंचकर केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी को ज्ञापन सौंपकर 20 दिसंबर को किए गए प्रदर्शन में पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं पर दर्ज किए गए मुकदमे वापस लेने की डिमांड की।
बृहस्पतिवार को आभास महा संघ, बहुजन पैंथर और ब्लू वाहिनी आदि संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता इकट्ठा होकर जोरदार नारेबाजी और प्रदर्शन करते हुए शहर के नुमाइश मैदान पर पहुंचे और वहां पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान का जोरदार विरोध किया।
इस दौरान एसपी सिटी संजीव वाजपेई को सौंपे गए ज्ञापन में कार्य कर्ताओं द्वारा डिमांड उठाई गई कि 20 दिसंबर को आभास महासंघ द्वारा किए गए प्रदर्शन के मामले में पुलिस द्वारा कार्य कर्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने की मांग की।
इस दौरान एसपी सिटी संजीव वाजपेई, शहर कोतवाल उदय प्रताप, हल्दौर कोतवाल शैलेंद्र चौहान, मंडावर प्रभारी निरीक्षक मृदुल कुमार और भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।