विधानसभा के विपक्षी नेता मानसिक संतुलन खो चुके हैं- बोम्मई

विधानसभा के विपक्षी नेता मानसिक संतुलन खो चुके हैं- बोम्मई

बेलगावी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेताओं के बयानों से यह आभास होता है कि वह मानसिक संतुलन खो चुके है।

बोम्मई ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्षी दलों पर सीमा विवाद का राजनीतिकरण करने का प्रयास कर रहे। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब दोनों राज्यों के लोग सौहार्द बनाए हुए हैं। ये नेता सीमा विवाद को लेकर राज्यों के बीच यात्रा कर रहे हैं और ये नेता बड़े पैमाने पर कर्नाटक में प्रवेश करने प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह चाहते है कि कर्नाटक के कांग्रेस नेता अपने महाराष्ट्र समकक्षों से बात करें। उन्होंने कहा कि यह सड़कों पर उतरने का मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता का कर्नाटक पर चीन की तरह हमला करने की कोशिश का बयान उनकी अपरिपक्वता को दर्शाता है।

Next Story
epmty
epmty
Top