स्पीकर के चुनाव में विपक्ष को मिला TMC का साथ- राहुल के फोन पर..
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के स्पीकर के चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन को अब तृणमूल कांग्रेस का भी साथ मिल गया है। राहुल गांधी के फोन पर ममता बनर्जी पिघलती हुई स्पीकर के चुनाव में इंडिया गठबंधन का समर्थन करने को तैयार हो गई है।
बुधवार को लोकसभा स्पीकर के लिए होने वाले चुनाव में विपक्ष और पक्ष के बीच शह और मात का खेल निरंतर जारी है। जिसके चलते विपक्षी गठबंधन इंडिया तृणमूल कांग्रेस का समर्थन पाने में कामयाब हो गया है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने फोन करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीम ममता बनर्जी को विपक्ष के उम्मीदवार का समर्थन करने के लिए राजी कर लिया है। इससे पहले जानकारी मिल रही थी कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा भी तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो से लोकसभा स्पीकर के चुनाव की वापस बातचीत की गई थी।
स्पीकर पद के उम्मीदवार के सुरेश के एक तरफा चुनाव पर जिस समय टीएमसी द्वारा नाराजगी जताई गई थी, उस वक्त माना जा रहा था कि स्पीकर के चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस विपक्ष के उम्मीदवार के सुरेश का समर्थन करने को राजी नहीं होगी। लेकिन बुधवार को लोकसभा स्पीकर के लिए वोटिंग होने से पहले ही इंडिया गठबंधन तृणमूल कांग्रेस का साथ पाने में कामयाब हो गई है।