वक्फ बोर्ड पर JPC की रिपोर्ट पेश होते ही राज्यसभा में विपक्ष का हंगामा

नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र के पहले चरण के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी के सांसद मेधा कुलकर्णी ने वक्फ बिल को लेकर तैयार की गई जेपीसी की रिपोर्ट को राज्यसभा में पेश किया है, जिसे लेकर विपक्ष ने हंगामा किया और नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जेपीसी की यह रिपोर्ट पूरी तरह से फर्जी है।
बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के सांसद मेधा कुलकर्णी द्वारा संसद के बजट सत्र के पहले चरण के आखिरी दिन वक्फ बिल पर तैयार की गई जेपीसी की रिपोर्ट पेश करते ही विपक्ष के सांसदों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जेपीसी की रिपोर्ट को फर्जी करार देते हुए कहा कि इसमें विपक्ष की असहमतियों को डिलीट कर दिया गया है जो पूरी तरह से असंवैधानिक है।
उधर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा कि हमने वक्फ बिल को लेकर गठित की गई जेपीसी के सामने अपना पक्ष रखा, इससे आप सहमत या असहमत हो सकते हैं, लेकिन पक्ष को कूड़े दान में कैसे डाला जा सकता है?