ऑपरेशन लोटस- आप विधायकों को मिल रहे 5-5 करोड़ के ऑफर

ऑपरेशन लोटस- आप विधायकों को मिल रहे 5-5 करोड़ के ऑफर

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायकों को भारतीय जनता पार्टी के लोग 5-5 करोड़ रुपए देने का ऑफर दे रहे हैं। लेकिन भाजपा की तमाम कोशिशों एवं लालच देने के बावजूद दिल्ली में ऑपरेशन लोटस सफल नहीं हो पाया है।

मंगलवार को आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज की ओर से बुलाई गई प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान मीडियाकर्मियों के साथ बातचीत करते हुए दावा किया गया है कि भारतीय जनता पार्टी के लोग आम आदमी पार्टी के विधायकों को अपने दल में आने के लिए 5-5 करोड़ रुपए देने का ऑफर दे रहे हैं। हमारे पास आम आदमी पार्टी के विधायकों को लालच दिए जाने का वीडियो भी है। जिसे वक्त आने पर सार्वजनिक करते हुए वायरल किया जाएगा।

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि राज्य के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के आवास पर भी इसीलिए सीबीआई की ओर से छापामार कार्यवाही की गई है क्योकि भारतीय जनता पार्टी के लोग राज्य में केजरीवाल की सरकार को गिराना चाहते थे।

सोमवार को इससे पहले डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ गुजरात के दौरे पर पहुंचे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाया था कि भारतीय जनता पार्टी हमारे नेताओं को खरीदने की कोशिश में लगी हुई है। मगर तमाम कोशिशों के बावजूद भाजपा का ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है।

उन्होंने कहा कि सीबीआई अथवा भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए नहीं बल्कि सरकार गिराने के लिए छापा मारने की कार्यवाही करती है।

Next Story
epmty
epmty
Top