उधर बडे नेता दिल्ली तलब इधर समर्थक कांग्रेसियों में जमकर मारपीट

उधर बडे नेता दिल्ली तलब इधर समर्थक कांग्रेसियों में जमकर मारपीट

देहरादून। विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस में चल रही आपसी कलह के चलते हाईकमान की ओर से राजधानी दिल्ली में तलब किए गए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं नेता प्रतिपक्ष के समर्थकों में किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया। गाली गलौज करते हुए दोनों नेताओं के समर्थक आपस में भिड़ गए। अन्य कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव कराते हुए मामले को शांत कराया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में कुछ लोग शाह पर पूर्व सीएम हरीश रावत को अपशब्द कहने का आरोप लगा रहे हैं।

शुक्रवार को उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस चुनाव अभियान समिति अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के समर्थक आपस में भिड़ गये। इस दौरान दोनों पक्षों में पहले बाहर जमकर मारपीट हुई, उसके बाद कमरा बन्द करने के बाद जबरदस्त हंगामा हुआ। देहरादून स्थित प्रदेश मुख्यालय में आज दोपहर हरीश रावत समर्थकों ने महामंत्री राजेन्द्र शाह पर रावत के विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुये मारपीट शुरू कर दी। इतना ही नहीं, उन्होंने कमरे में शाह को बन्द कर लिया। इस बीच शाह के समर्थक भी वहां पहुंच गए। हरीश रावत समर्थकों ने उनके जिन्दाबाद के नारे भी लगाये। पार्टी के प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि इस तरह की घटना निंदनीय है और इस मामले में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।



Next Story
epmty
epmty
Top