नेम प्लेट पर लगी रोक पर बोले अखिलेश- नामपट्टिका पर लिखा जाए...

नेम प्लेट पर लगी रोक पर बोले अखिलेश- नामपट्टिका पर लिखा जाए...

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ रूट पर खुले होटल, रेस्टोरेंट, ढाबों तथा खाने पीने की चीजों की अन्य दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट की ओर लगाई गई रोक पर अपनी टिप्पणी करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि एक नई नाम पट्टिका पर लिखा जाए सौहार्दमेव जयते।


सोमवार को देश के सर्वोच्च न्यायालय की ओर से उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा रूट पर खुले होटल, ढाबे, रेस्टोरेंट तथा खाने-पीने की चीजों की अन्य दुकानों पर नेम प्लेट लगाने के आदेश पर लगाई गई रोक के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल टैक्स पर लिखी पोस्ट में कहा है कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए इस बड़े फैसले के बाद अब एक नई नाम पट्टिका लगाई जानी चाहिए, जिस पर लिखा जाए सौहार्दमेव जयते।

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ यात्रा रूट पर खुले होटल, रेस्टोरेंट एवं ढाबों के अलावा खाने-पीने की चीजों की दुकानों पर प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए नेम प्लेट लगाने के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा रोक लगाते हुए उत्तराखंड, मध्य प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश सरकार को अदालत की ओर से नोटिस जारी किया गया है।

epmty
epmty
Top