काले झंडे दिखाने पर गवर्नर गाड़ी से उतरकर सड़क किनारे धरने पर बैठे

काले झंडे दिखाने पर गवर्नर गाड़ी से उतरकर सड़क किनारे धरने पर बैठे

तिरुवनंतपुरम। स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया से जुड़े लोगों द्वारा काले झंडे दिखाए जाने से नाराज गवर्नर एमसी रोड की एक चाय की दुकान से कुर्सी मांग कर सड़क किनारे धरना देकर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि जब तक पुलिस एसएफआई के छात्रों को गिरफ्तार नहीं करती है वह धरने से नहीं उठेंगे।

शनिवार को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान के खिलाफ स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया से जुड़े छात्रों ने काले झंडे लेकर विरोध प्रदर्शन किया। कोल्लम जिले के निलमेल में राज्यपाल के खिलाफ बड़ी संख्या में काले झंडे लेकर पहुंचे प्रदर्शनकारियों को देखकर गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान बुरी तरह से भड़क गए और एसएफआई कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी की मांग करते हुए वह अपनी गाड़ी से उतरकर चाय की दुकान से कुर्सी मांग कर सड़क किनारे धरना देकर बैठ गए।

एमसी रोड पर दुकान से कुर्सी लेकर धरने पर बैठे गवर्नर ने आरोप लगाया कि केरल पुलिस स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया से जुड़े लोगों को प्रोटेक्शन दे रही है।

घटनास्थल पर पुलिस के अलावा अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग जब बड़ी संख्या में इकट्ठा हो गए तो गवर्नर ने आरोप लगाया कि पुलिस द्वारा प्रदर्शनकारियों को सुरक्षा दी जा रही है। उन्होंने हुंकार भरी है कि मैं यहां से नहीं जाऊंगा अगर पुलिस ही कानून को तोड़ेगी तो फिर कानून को कौन लागू करेगा।

epmty
epmty
Top