ओवैसी की पुलिस ऑफिसर से झडप पर बोले CM- मेरे राज्य में होता तो 5 मिनट..

ओवैसी की पुलिस ऑफिसर से झडप पर बोले CM- मेरे राज्य में होता तो 5 मिनट..

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा एक पुलिस ऑफिसर को दी गई धमकी पर कहा है कि अगर यह मामला असम के भीतर हुआ होता तो 5 मिनट के भीतर ओवैसी का इलाज कर देता।

बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने तेलंगाना में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर हैदराबाद में आयोजित की गई ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के ऊपर निशाना साधते हुए कहा है कि अगर इंस्पेक्टर को धमकी देने का यह मामला असम राज्य के भीतर हुआ होता तो 5 मिनट के भीतर इस मामले को उलझा दिया जाता।

उन्होंने कहा है कि तेलंगाना में तुष्टिकरण की राजनीति के कारण ना तो बीआरएस और ना ही कांग्रेस इस मामले को लेकर कुछ कह रही है। अगर आप खुलेआम पुलिस को धमकी दे रहे हैं तो निश्चित रूप से लोगों को इससे खतरा पैदा होगा।

असम के मुख्यमंत्री ने भारत के निर्वाचन आयोग से एआइएमआइएम के उम्मीदवार अकबरुद्दीन ओवैसी की उम्मीदवारी को रद्द करने का आग्रह किया है। इससे पहले साउथ ईस्ट जोन के डीसीपी रोहित राजू की ओर से बताया गया है कि इंस्पेक्टर को धमकी देने के मामले में अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया है कि अकबरुद्दीन ओवैसी के खिलाफ आईपीसी की धारा 353 और अन्य संबंधित धाराओं में दर्ज किया गया है।

epmty
epmty
Top