एक विधायक एक पेंशन मुद्दे पर BJP CM ने दूसरे को मंदबुद्धि बताया
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सलाह पर पंजाब के भीतर एक विधायक एक पेंशन की व्यवस्था लागू किए जाने पर अपनी नाराजगी जताते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा है कि उनकी बुद्धि ठीक नहीं है। इसलिए उन्हें पानीपत में गुरु तेग बहादुर जी के 400 वें सालाना प्रकाश पर्व पर आना चाहिए। यदि वह आएंगे तो उनकी बुद्धि शुद्धि हो जाएगी।
मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि आगामी 24 अप्रैल को पानीपत में गुरु तेग बहादुर का 400 वां सालाना प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। पूरे प्रदेश की जनता समेत देशभर के लोग इस मौके पर होने वाले समागम में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी इसमें शामिल होने के लिए आना चाहिए और उन्हें गुरबाणी सुननी चाहिए गुरु के दर पर नतमस्तक होने पर उन्हें सद्बुद्धि आ जाएगी।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं मौजूदा आप नेता निर्मल सिंह ने अपनी 4 में से 3 पेंशन छोड़ने का ऐलान शनिवार को किया था। इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने उन्हें बधाई देते हुए ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं निर्मल सिंह को बधाई देता हूं। हम लोग राजनीति में सेवा के लिए आए हैं, पैसे कमाने नहीं।