लगी मुहर-7 दिसंबर को अखिलेश एवं जयंत की होगी मेरठ में हुंकार
मेरठ। समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के बीच आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हुए गठबंधन के बाद आगामी 7 दिसंबर को मेरठ के दबथुवा में होने वाली दोनों दलों की संयुक्त रैली में सपा मुखिया अखिलेश यादव एवं रालोद प्रमुख जयंत चौधरी मंच साझा करते हुए रैली को संबोधित करेंगे।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ आगामी 7 दिसंबर को मेरठ जनपद के दबथुवा में संयुक्त रैली के आयोजन का कार्यक्रम निर्धारित हो गया है। 7 दिसंबर को आयोजित की जाने वाली रैली को अखिलेश यादव के साथ जयंत चौधरी भी मंच साझा करते हुए रैली में आए लोगों को संबोधित करेंगे। रैली की तैयारियों को अंतिम रूप देने और व्यवस्था निरीक्षण के लिए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल समेत कई नेता आगामी 4 दिसंबर को ही मेरठ में आकर अपना डेरा डाल देंगे। इसके बाद 7 दिसंबर की रैली संपन्न होने तक सभी नेता मेरठ में ही जमे रहेंगे। रैली की तैयारियों को लेकर आगामी बुधवार को समाजवादी पार्टी के जेल रोड स्थित कार्यालय पर बैठक बुलाई गई है, जिसमें पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं एवं पदाधिकारियों के अलावा कार्यकर्ताओं को शामिल होने के लिए कहा गया है। समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया है कि आगामी 7 दिसंबर को दबथुवा में होने वाली रैली ऐतिहासिक होगी। बड़ी संख्या में लोग रैली में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे। उधर राष्ट्रीय लोकदल के नेता भी अपने स्तर से इस रैली की तैयारियों में जुट गए हैं।