ऑन कैमरा धीरज साहू ने दिया 353 करोड़ का हिसाब किताब- बोले...

ऑन कैमरा धीरज साहू ने दिया 353 करोड़ का हिसाब किताब- बोले...
  • whatsapp
  • Telegram

नई दिल्ली। आयकर विभाग द्वारा कांग्रेस सांसद धीरज साहू के आवास एवं 10 अन्य ठिकानों पर की गई छापा मार कार्यवाही में 350 करोड रुपए से भी ज्यादा की नगदी बरामद होने पर देश भर में मचे बवाल के बाद सामने आए धीरज साहू ने कहा है कि उसके घर और ठिकानों से बरामद हुआ सारा पैसा उनका नहीं है। इन पैसों का कांग्रेस से भी कोई लेना-देना नहीं है। यह हमारे शराब कारोबार से जुड़े परिवार और फर्म के पैसे हैं। वह एक-एक पैसे का आयकर विभाग को विस्तृत हिसाब देंगे।

आयकर विभाग द्वारा झारखंड में कांग्रेस सांसद धीरज साहू और उनसे जुड़े तकरीबन 10 ठिकानों पर की गई छापामार कार्यवाही में 353 करोड रुपए के नोटों का पहाड़ बरामद होने के 10 दिन बाद पहली बार सामने आए धीरज साहू ने कहा है कि जिस समय आयकर विभाग द्वारा उनके ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की जा रही थी उस समय वह देश की राजधानी दिल्ली में ही थे। लेकिन शर्म के मारे सामने नहीं आ रहे थे।

धीरज साहू ने कहा है कि पिछले 30-35 सालों से मैं राजनीति में सक्रिय हूं और मेरे साथ ऐसी वारदात पहली बार हुई है। इससे मेरे दिल और दिमाग को काफी चोट पहुंची है। क्योंकि मैं हमेशा यही चाहता था कि मुझे लेकर कभी कोई विवाद खड़ा नहीं हो। लेकिन अब विवाद खड़ा होने के बाद में अपने और अपने परिवार के बारे में जानकारी देते हुए बताना चाहता हूं कि हम लोगों ने काफी विकास का काम किया है। हमारे पिताजी गरीबों की मदद करते थे जिसके चलते हमारे द्वारा कई स्कूल कॉलेज खोले गए हैं। लेकिन आज जो हो रहा है उससे मुझे काफी ठेस पहुंची है।

धीरज साहू ने कहा है कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आयकर विभाग द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए जो भी नकदी आदि कीमती सामान बरामद किया गया है वह मेरा नहीं बल्कि मेरे परिवार और हमारे फर्मों का है, क्योंकि हम लोग तकरीबन 100 साल से शराब के कारोबार से जुड़े हुए हैं और इस एक सदी के भीतर हमने सरकार को काफी राजस्व दिया है।

धीरज साहू ने कहा है कि आयकर विभाग द्वारा बरामद किए गए पैसे का कांग्रेस या किसी अन्य पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। सारा पैसा मेरा नहीं है। यह पैसा मेरे परिवार की फर्मों का है। इसमें छिपाने वाली कोई बात नहीं है। मैं विश्वास के साथ कह रहा हूं कि आयकर विभाग द्वारा जो छापा मारा गया है मैं हर चीज का हिसाब दूंगा। कुछ दिन इंतजार कीजिए मैं खुद सबके सामने आकर बताऊंगा सारी चीज जनता के सामने रखूंगा। आयकर विभाग द्वारा बरामद किया गया पैसा काला धन नहीं है, हम लोगों के पास हर बिजनेस है वह मेरे परिवार के नाम से है।

epmty
epmty
Top