अखिलेश की शिकायत पर कमिश्नर का एक्शन दरोगा को किया सस्पेंड
कानपुर। जनपद की सीसामऊ विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के मतदान के दौरान दरोगा द्वारा मतदाताओं को आईडी चेक करने को रोकने का वीडियो पोस्ट होने के बाद कमिश्नर की ओर से लिए गए एक्शन के अंतर्गत आईडी चेक करने वाले दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। कमिश्नर की ओर से यह कार्यवाही सपा मुखिया अखिलेश यादव की शिकायत पर की गई है।
बुधवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की शिकायत पर कानपुर पुलिस कमिश्नर की ओर से लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत आईडी चेक करने वाले दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल पर सस्पेंड किए गए दरोगा का आईडी चेक करते हुए वीडियो टैग किया था। सीसामउ विधानसभा क्षेत्र के हलीम इंटर कॉलेज में बने मतदान केंद्र पर वोट डालने जा रहे एक परिवार का आरोप है कि चेकिंग और आईडी को लेकर पुलिस ने जब उन्हें रोक लिया तो विरोध किए जाने पर परिवार के अरशद की पुलिस द्वारा पिटाई की गई।
परिवार का आरोप है कि उन्हें वोट नहीं डालने दिया गया है। सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी ने मौके पर पहुंचकर मामले का संज्ञान लेते हुए कहा कि इस बाबत निश्चित रूप से न्याय दिलाया जाएगा।