दिल्ली के नतीजों पर उमर अब्दुल्ला का ट्वीट- और जी भर कर लडो

नई दिल्ली। राजधानी में हुए विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती के शुरुआती रुझानों के नतीजों पर गहरी नाराजगी जताते हुए जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस को खरी खरी सुनाते हुए कहा है कि और आपस में लडो।
शनिवार को जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती के शुरुआती रुझानों में तय लग रही आम आदमी पार्टी की सत्ता से विदाई को लेकर कहा है कि गठबंधन नहीं होने की वजह से भाजपा को ऐसे नतीजे मिल रहे हैं। उन्होंने एक मीम शेयर किया है जिसमें एक साधु कहते हैं खूब लडो आपस में, समाप्त कर दो एक दूसरे को।
इस तरह उमर अब्दुल्ला ने दिल्ली के मौजूदा नतीजों को लेकर कांग्रेस पर आप की हार का ठीकरा फोड़ने की कोशिश की है कि आखिर दिल्ली में गठबंधन नहीं करके कांग्रेस ने क्या हासिल कर लिया है।
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री का मानना है कि राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव में गठबंधन नहीं होने की वजह से ऐसा नतीजा आया है, अन्यथा एकजुटता के साथ भाजपा को खुलकर चैलेंज किया जा सकता था।
उधर उमर अब्दुल्ला के कमेंट के रिएक्शन में कांग्रेस के प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने कहा है कि उमर अब्दुल्ला को जो कहना है वह कहते रहे। लेकिन उन्हें भी यह समझना चाहिए कि कांग्रेस चुनाव लड़ना तो बंद नहीं कर देगी। यह हमारा अधिकार है और लोकतंत्र में सभी को इलेक्शन लड़ना चाहिए।