चुनाव आयोग पर आपत्तिजनक टिप्पणी- फिर बुरे फंसे आजम- हुई एफआईआर

चुनाव आयोग पर आपत्तिजनक टिप्पणी- फिर बुरे फंसे आजम- हुई एफआईआर

रामपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में 3 साल के सजायाफ्ता पूर्व मंत्री आजम खान अपनी विधायकी गंवाने के बावजूद अपनी जुबान पर काबू नहीं रख पा रहे हैं। चुनाव आयोग को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद पूर्व मंत्री के खिलाफ अब एक और नया मुकदमा दर्ज किया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार में पावरफुल मंत्री रहे 3 साल की सजा पाए मोहम्मद आजम खान की मुश्किलें कम होने के बजाय लगातार बढ़ती जा रही है। अपनी बयानबाजी के माध्यम से परेशानियों को न्योता भेज रहे मोहम्मद आजम खान के ऊपर नफरती बयान बाजी करने के मामले को लेकर अब एक और नया मुकदमा दर्ज हो गया है।

शहर कोतवाली में नहर खंड के जेई सुजेश कुमार सागर की ओर से पूर्व मंत्री के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे में कहा गया है कि 1 दिसंबर को रामपुर के किला मैदान में आयोजित की गई समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा में वह निर्वाचन आयोग की ओर से बतौर निगरानी टीम प्रभारी मौके पर मौजूद थ।े इस दौरान पूर्व मंत्री महोदय आजम खान ने चुनाव आयोग को भांड और चुनाव प्रक्रिया को भांडगिरी कहते हुए इलेक्शन कमिशन की बेज्जती कर डाली थी। इसके साथ ही मोहम्मद आजम खान ने बुर्कापोशों पर डंडे बरसाने वाले जिंदाबाद भी कहा है। तहरीर में कहा गया है कि मोहम्मद आजम खान पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व विधायक हैं। ऐसे हालातों में उन्होंने इस तरह की बयानबाजी करते हुए चुनाव आयोग जैसी संवैधानिक संस्था को भांड कहकर और पुलिस पर तंज कसते हुए वैमनस्यता को फैलाने का काम किया है। शहर कोतवाल गजेंद्र त्यागी ने बताया है कि इस संबंध में निगरानी टीम प्रभारी सुजेश कुमार सागर की ओर से एक वीडियो सौंपी गई।

Next Story
epmty
epmty
Top