OBC आबादी 70 प्रतिशत-आरक्षण एससी को-डाली याचिका

प्रयागराज। हाईकोर्ट मे प्रयागराज जनपद के बरेठी ग्राम में प्रधान पद पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे आबादी व चक्रानुक्रम से आरक्षण न देने के खिलाफ याचिका दाखिल की गयी है।
याची राजेश कुमार सिंह के अधिवक्ता कमल सिंह यादव का कहना है कि बरेठी ग्राम पंचायत में अन्य पिछडा वर्ग की आबादी 70 फीसदी है। 15 फीसदी अनुसूचित जाति व 15 फीसदी सामान्य वर्ग की आबादी है। पिछली चार बार से प्रधान पद की सीट पर सामान्य का चुनाव हुआ और पांचवी बार सामान्य महिला के लिए आरक्षित किया गया था। अब यह सीट चक्रानुक्रम से अन्य पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित होनी चाहिए। इससे पहले जारी किये आरक्षण के तहत 3 मार्च 21 की सूची में गांव के प्रधान पद की सीट पिछडा वर्ग के लिए आरक्षित की गयी थी।

हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद फिर से 20 मार्च को जारी की गई आरक्षण की सूची में गांव का प्रधान पद अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया है। जो आरक्षण नियमावली व संविधान के उपबंधो का खुला उल्लंघन है। इसमें चक्रानुक्रम से आरक्षण नियमों का पालन नही किया गया है।
याचिका में 3 मार्च को जारी सूची को प्रभावी करने तथा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षण खत्म करने की मांग की गयी है। याचिका की शीघ्र सुनवाई की संभावना है।

