नूंह हिंसा की कांग्रेस एमएलए पर पडी मार- अब विधायक लगा रहे गुहार
नई दिल्ली। विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान सोमवार को मेवात के नूंह में हुई हिंसा की घटनाओं को लेकर चर्चाओं में आए कांग्रेस एमएलए को जोर का झटका धीरे से लगा है। सरकार ने कांग्रेस एमएलए की हनक को कम करते हुए उसे दी गई सुरक्षा को वापस ले लिया है। अब विधायक ने अपनी जान को खतरा बताते हुए डीजीपी, सीआईडी चीफ तथा पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी लिखी है। हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार की ओर से फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान को जोर का झटका देते हुए उन्हें दी गई पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को वापस ले लिया है।
सरकार ने 3 अगस्त को इस बाबत आदेश जारी किए थे। सुरक्षा हटने के बाद कांग्रेस विधायक ने अब अपनी जान को खतरा बताते हुए कहा है कि उन्हें कई अलग-अलग नंबरों से धमकियां मिल रही है। पुलिस सुरक्षा को लेकर अब कांग्रेस एमएलए मामन खान ने हरियाणा के डीजीपी, सीआईडी चीफ तथा गुरु ग्राम के पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी भेजकर सुरक्षा व्यवस्था दिए जाने की मांग उठाई है। उल्लेखनीय है कि विश्व हिंदू परिषद की ब्रजमंडल यात्रा के दौरान 31 जुलाई को नूंह में हुई धार्मिक हिंसा से विधायक मामन खान का नाम भी जोड़ा जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के नेता रमणीक सिंह समेत कई अन्य नेताओं द्वारा सोशल मीडिया पर मामन खान के ऊपर हिंसा के लिए दंगाइयों को उकसाने का आरोप लगाया जा रहा है।