नूंह जिला हो खत्म- हिंदूओ को मिले हथियार- नुकसान की दंगाइयों से..

नूंह जिला हो खत्म- हिंदूओ को मिले हथियार- नुकसान की दंगाइयों से..

पलवल। विश्व हिंदू परिषद की 31 जुलाई को निकाली गई ब्रज मंडल यात्रा के दौरान नूंह में भड़की हिंसा की आग भले ही बुझ चुकी हो, लेकिन तनाव का धुआं अभी तक बाहर निकल रहा है। पलवल में आयोजित की गई सर्व जातीय हिंदुओं की महापंचायत में आगामी 28 अगस्त को एक बार फिर से ब्रज मंडल यात्रा निकालने का ऐलान करते हुए नूंह जिले को खत्म करने और हिंदुओं को हथियार दिए जाने की डिमांड उठाई गई है। दरअसल मेवात के नूंह जनपद में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद रविवार को सर्व जातीय हिंदू पंचायत का आयोजन पलवल के पोंडरी गांव में किया गया था। इसमें शामिल हुए विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के नेताओं ने सरकार के सामने कई तरह की डिमांड रखी।






महापंचायत में 51 सदस्यीय कमेटी ने नूंह में हुई हिंसा को लेकर पुलिस प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए। महापंचायत में शामिल हुए लोगों ने आत्मरक्षा के लिए नूंह, पलवल एवं आसपास के इलाकों के हिंदुओं को हथियार के लाइसेंस दिए जाने की डिमांड रखते हुए कहा कि नूंह में सुरक्षा बल की एक बटालियन की तैनाती की जाए। बजरंग दल के नेता कुलभूषण भारद्वाज ने कहा कि हिंसा करने वालों की प्रॉपर्टी बेचकर नुकसान की भरपाई करते हुए पीड़ितों की मदद की जाए।


महापंचायत ने नूंह जिले को ही खत्म करके इसे गुरुग्राम एवं पलवल के साथ जोड़ देने की डिमांड उठाई और कहा कि नूंह मेवात इलाके को गौ हत्या एवं गौ तस्करी से मुक्त किया जाए। उन्होंने गौ तस्करी को सभी झगड़ों की जड़ बताते हुए कहा कि सरकार को हर हाल में इस पर रोक लगानी होगी।

epmty
epmty
Top