पुलिस भर्ती परीक्षा कराने को NSUI का हंगामा-विधानसभा का घेराव..
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से रद्द की गई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लोकसभा चुनाव से पहले करने की डिमांड करते हुए विधानसभा का घेराव करने जा रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रास्ते में ही घेरघोटकर बस में भर लिया और उन्हें ईको गार्डन ले गई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा भी किया।
मंगलवार को एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष अनस रहमान के नेतृत्व में राजधानी पहुंचे सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए रदद की गई यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा को लोकसभा चुनाव से पहले करने की डिमांड को लेकर विधानसभा की तरफ कूच किया।
कांग्रेस के राज्य मुख्यालय स्थित दफ्तर से निकलकर विधानसभा का घेराव करने जा रहे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने दफ्तर से कुछ दूर बैरिकेट्स लगाकर रास्ते में ही रोक लिया।
इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं की पुलिस के साथ जोरदार झड़प भी हुई। किंतु राजधानी पुलिस एनएसयूआई कार्यकर्ताओं पर भारी पड़ी और घेराबंदी करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को बस में भरकर इको गार्डन में ले गई।
बस में भरे जाने के दौरान एनएसयूआई के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने मौके पर जमकर हंगामा भी किया। इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार भर्ती परीक्षाओं को नकल विहीन करने में पूरी तरह से असफल रही है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि सरकार बेरोजगार युवकों से फार्म भरवाने के नाम पर फीस जमा कराते हुए अपने खजाने को भरने में लगी हुई है।