अब UP के BJP सांसद का इलेक्शन लड़ने से इनकार- बोले जब तक निर्दोष..

अब UP के BJP सांसद का इलेक्शन लड़ने से इनकार- बोले जब तक निर्दोष..

बाराबंकी। पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से इलेक्शन लड़ने से इनकार करने वाले पवन सिंह के बाद अब उत्तर प्रदेश की बाराबंकी सीट से प्रत्याशी बनाए गए बीजेपी सांसद उपेंद्र रावत ने भी चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा है कि जब तक मैं निर्दोष साबित नहीं होता हूं उस समय तक सार्वजनिक जीवन में कोई इलेक्शन नहीं लडूंगा।

सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से दोबारा बाराबंकी लोकसभा सीट से पार्टी का टिकट पाने वाले उपेंद्र रावत ने चुनाव लड़ने से इनकार करते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर पोस्ट किया है। बीजेपी सांसद उपेंद्र रावत ने लिखा है कि मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है जो डीप फेक एआई तकनीक से जनरेट किया गया है। जिसके संबंध में मेरी ओर से थाने में तहरीर देकर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।

बीजेपी सांसद ने इसके संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से निवेदन किया है कि इस मामले की जांच करवाई जाए। बीजेपी सांसद ने ऐलान किया है कि जब तक मैं निर्दोष साबित नहीं होता हूं, उस वक्त तक सार्वजनिक जीवन में कोई इलेक्शन नहीं लडूंगा। इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर भोजपुरी स्टार पवन सिंह भी पार्टी का टिकट मिलने के बाद इलेक्शन लड़ने से इनकार कर चुके हैं। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा सांसद उपेंद्र को दोबारा से बाराबंकी लोकसभा सीट का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उनका एक एमएमएस सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

Next Story
epmty
epmty
Top