अब इस दल ने की छठी सूची जारी-इन नेताओं को बनाया उम्मीदवार

अब इस दल ने की छठी सूची जारी-इन नेताओं को बनाया उम्मीदवार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया आज शुरू हो चुकी है। मतदान की तिथियों में अब कुछ दिन ही बाकी रह गए हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपने-अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारने में लगे हैं। विधानसभा चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारकर लड़ रही एआईएमआईएम की ओर से अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की गई है, जिसमें 8 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है।

सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन जो भागीदारी परिवर्तन मोर्चा के तहत उत्तर प्रदेश में विधानसभा का चुनाव लड़ रही है, उसकी ओर से अपने उम्मीदवारों की छठी सूची जारी की गई है। असदुद्दीन ओवैसी की तरफ से अभी तक 41 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा जा चुका है। छोटे दलों के साथ मिलकर गठबंधन बनाने वाली एआईएमआईएम की ओर से जारी की गई प्रत्याशियों की छठी सूची में जनपद मुरादाबाद की कांठ विधानसभा सीट से रईस मलिक, जनपद मुरादाबाद की देहात विधानसभा सीट से मोहिद फरघानी, मुरादाबाद सदर विधानसभा सीट से वाकी रसीद, अमरोहा की हसनपुर विधानसभा सीट से मौलाना एहतेशाम राजा हाशमी, शाहजंहापुर विधानसभा सीट से नौशाद कुरेशी, फिरोजाबाद विधानसभा सीट से आसिफ इकबाल, कानपुर की आर्यनगर विधानसभा सीट से दिलदार गाजी तथा कानपुर नगर विधानसभा सीट से अलाउद्दीन सीसामऊ को अपना उम्मीदवार बनाया गया है। ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की ओर से जारी की गई पाचवी लिस्ट में एक महिला उम्मीदवार को टिकट दिया गया है। वहीं तीसरी लिस्ट में 7 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान हुआ था। इसके साथ ही असदुद्दीन ओवैसी ने 6 उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी की थी। इसमें एक गैर मुस्लिम महिला को भी उम्मीदवार बनया गया है। पांचवीं लिस्ट में सहारनपुर के देवबंद से मौलाना उमैर मदनी, संभल से मुशीर तरीन, संभल की असमोली सीट से एडवोकेट शकील अशर्फी, बिजनौर की नगीना सीट से ललिता कुमारी, बिजनौर की बढ़पुर सीट से मोहिद्दीन और मुरादाबाद की बिलारी से ख़ालिद जमा के नाम शामिल थे।



Next Story
epmty
epmty
Top