उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अब यह पार्टी भी संयुक्त विपक्ष के साथ आई

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अब यह पार्टी भी संयुक्त विपक्ष के साथ आई

नई दिल्ली। देश में उपराष्ट्रपति पद के लिए आगामी 6 अगस्त को होने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी ने संयुक्त विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन करने का ऐलान किया है। राष्ट्रीय संयोजक की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के बाद पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सांसद की ओर से बाकायदा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस एलान की जानकारी दी गई है।

बुधवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई पार्टी के पदाधिकारियों की बैठक के बाद आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि आम आदमी पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति में उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर यह फैसला किया है कि चुनाव में आम आदमी पार्टी संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा का समर्थन करेगी। आप मुख्यालय पर बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में सांसद संजय सिंह ने बताया है कि पार्टी के सभी राज्यसभा सांसद आगामी 6 अगस्त को उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में संयुक्त विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा के पक्ष में मतदान करेंगे।

गौरतलब है कि पिछले दिनों विपक्ष की ओर से संयुक्त रूप से मार्गरेट अल्वा को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया गया था। आज सवेरे ही राष्ट्रपति पद के चुनाव में एनडीए प्रत्याशी का समर्थन करने वाले झारखंड मुक्ति मोर्चा ने संयुक्त विपक्ष की प्रत्याशी मार्गरेट अल्वा को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना वोट एवं समर्थन की घोषणा की थी।

Next Story
epmty
epmty
Top