अब इन दो मंत्रियों ने अपने पद से दिया इस्तीफा

अब इन दो मंत्रियों ने अपने पद से दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मंगलवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों मंत्रियों के इस्तीफ़े स्वीकार कर लिये। सिसोदिया कथित आबकारी घोटाला मामले में पांच दिन की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की रिमांड पर हैं। जैन पहले से ही मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं। सिसोदिया के पास शिक्षा, लोक निर्माण, वित्त, आबकारी, ऊर्जा, जल, स्वास्थ्य जैसे सबसे अहम विभाग थे। सिसोदिया अपने विभागों के साथ ही जैन के स्वास्थ्य विभाग का काम भी देख रहे थे।

गौरतलब है कि सिसोदिया को कथित आबकारी घोटाले मामले में सीबीआई ने लंबी पूछताछ के बाद रविवार को गिरफ्तार किया था। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दोनों मंत्रियों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। सिंह ने ट्वीट किया ''दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है ताकि दिल्ली सरकार के कामकाज में बाधा न आए।'' दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने ट्वीट कर आरोप लगाया, ''आज अरविंद केजरीवाल को मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा स्वीकार करना पड़ रहा है। शराब घोटाले के असली मास्टरमाइंड केजरीवाल को भी इस्तीफा देना होगा। अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा का संघर्ष जारी रहेगा। आप विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने आज इस्तीफा दे दिया। नए मंत्रियों की घोषणा जल्द की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top