अब यहां भी उपचुनाव का रास्ता हुआ साफ- वापस ली गई अदालत से याचिका
अयोध्या। जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर दाखिल की गई याचिका को वापस लेते हुए यहां पर भी उपचुनाव कराने का रास्ता साफ कर दिया गया है। याचिका वापस लेने के बाद अब जल्द ही चुनाव आयोग द्वारा इस सीट पर उपचुनाव की उम्मीद की जा रही है।
सोमवार को अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट को लेकर दाखिल की गई याचिका पर जस्टिस पंकज भाटिया की एकल पीठ द्वारा सुनवाई की गई। इस दौरान अदालत में पेश हुए भारतीय जनता पार्टी के नेता बाबा गोरखनाथ एवं निर्दलीय प्रत्याशी राम मूरत द्वारा समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश यादव के खिलाफ दाखिल की गई अपनी याचिका को वापस ले लिया।
मिल्कीपुर विधानसभा सीट को लेकर आज वापिस ली गई याचिका का यह मामला वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव से जुड़ा हुआ है। इस इलेक्शन में समाजवादी पार्टी के टिकट पर इलेक्शन लड़ने वाले मौजूदा समय में सांसद अवधेश प्रसाद ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बाबा गोरखनाथ को 13000 से अधिक मतों से हराया था।
चुनाव परिणाम आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट रहे बाबा बालक नाथ ने अदालत में याचिका दाखिल करते हुए आरोप लगाया था कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अवधेश प्रसाद ने गलत हलफनामा दाखिल किया है और चुनाव नियमों की अवहेलना की है।