राज्यसभा पहुंची सोनिया की अब रायबरेली के लोगों से मार्मिक अपील- बोली..
नई दिल्ली। चुनावी राजनीति से तौबा करते हुए राजस्थान से राज्यसभा जाने वाली कांग्रेस की अध्यक्ष रही सोनिया गांधी ने अब अपनी उम्र का हवाला देते हुए रायबरेली के लोगों को लिखी चिट्ठी में अपने परिवार को संभालने की गुहार लगाई है।
बृहस्पतिवार को राजस्थान से राज्यसभा के जरिए संसद पहुंचने की जद्दोजहद में लगी सोनिया गांधी ने अपने लोकसभा क्षेत्र रायबरेली के लोगों को चिट्ठी लिखकर अपने परिवार को संभालने की गुहार लगाई है। सोनिया गांधी ने रायबरेली के लोगों को लिखी चिट्ठी में कहां है कि मेरा परिवार दिल्ली में अधूरा है। रायबरेली आकर ही आप लोगों के साथ मिलकर मेरा परिवार पूरा होता है। यह स्नेह और नाता बहुत पुराना है और अपनी ससुराल से मुझे सौभाग्य की तरह रायबरेली के लोगों का प्यार मिला है।
सोनिया गांधी ने कहा कि रायबरेली के साथ हमारे परिवार के रिश्तों की जड़ें बहुत गहरी है, क्योंकि आजादी के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव में रायबरेली के लोगों ने मेरे ससुर फिरोज गांधी को यहां से जिताकर दिल्ली भेजा था। उसके बाद मेरी सासू मां इंदिरा गांधी को रायबरेली ने अपना बना लिया। उस समय से लेकर अभी तक यह सिलसिला जिंदगी के तमाम उतार चढ़ाव और मुश्किल भरी राह पर प्यार और जोश के साथ आगे बढ़ता गया और इस पर हमारी आस्था मजबूत होती चली गई।
सोनिया गांधी ने कहा है कि अब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के चलते मैं अगला चुनाव लोकसभा चुनाव नहीं लडूंगी। इस निर्णय के बाद मुझे आपकी सीधी सेवा का अवसर नहीं मिलेगा। लेकिन यह पूरी तरह से निश्चित है कि मेरा मन और प्राण हमेशा आपके पास रहेंगे। मुझे पता है कि आप भी हर मुश्किल में मुझे और मेरे परिवार को वैसे ही संभाल लेंगे जैसे अभी तक संभालते हुए आए हैं।