अब इस नये मामले को लेकर पूर्व मंत्री आजम खां समेत छह पर मुकदमा
रामपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे एमएलए आजम खान के खिलाफ अब एक और नया मुकदमा दर्ज किया गया है। यतमखाने के मामले के गवाह को धमकी देने के आरोप में पूर्व मंत्री के साथ-साथ पांच अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई की गई है।
दरअसल रामपुर अदालत में आज बुधवार को कैबिनेट मंत्री आजम खान की यतीमखाना मामले में गवाही होनी थी। इसी बीच मंगलवार की देर रात इस मामले में गवाह नन्हे पुत्र अली बहादुर गवाही देने से पहले कोतवाली थाने में पहुंच गया और उसने पूर्व मंत्री आजम खान समेत छह लोगों के ऊपर खुद को धमकी देने का आरोप लगाया। गवाह नन्हे ने बताया है कि मैं आजम खान के यतीमखाना मामले में वादी होने के साथ साथ गवाह भी हूं।
आज सवेरे यानि के दिन हमारे घर पर 5 लोग पहुंचे थे और उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री आजम खान के केस में तुम्हारी गवाही होनी है। तुम इस मामले में अब गवाही देने अदालत में नहीं जाओगे। इसके बाद पांचों आरोपी धमकी देने के बाद मौके से फरार हो गये।
पीडित की शिकायत के बाद पुलिस ने पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान और पांच अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।