अब खुला सपा रालोद का पिटारा-बुढ़ाना मीरापुर व अन्य उम्मीदवार घोषित

अब खुला सपा रालोद का पिटारा-बुढ़ाना मीरापुर व अन्य उम्मीदवार घोषित

मुजफ्फरनगर। शनिवार को अन्य दलों की साथ सपा एवं रालोद गठबंधन ने भी अपने उम्मीदवार घोषित करने के मामले में सामने आते हुए आधा दर्जन से अधिक उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए नेताओं के भीतर मची अफरा-तफरी शांत कर दिया है।

शनिवार को उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए होने वाले चुनाव में सपा एवं रालोद गठबंधन की ओर से पहले चरण में होने वाली आधा दर्जन से अधिक सीटों के लिए अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। जनपद मुजफ्फरनगर की बुढ़ाना विधानसभा सीट से पूर्व विधायक राजपाल बालियान को गठबंधन का उम्मीदवार बनाया गया है। जनपद मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से पूर्व सांसद संजय सिंह चौहान के बेटे चंदन चौहान को रालोद उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतारा गया है। जनपद गाजियाबाद की मुरादनगर सीट से सुरेंद्र कुमार मुन्नी को राष्ट्रीय लोकदल का टिकट दिया गया है। शामली जनपद की थानाभवन सीट पर रालोद की ओर से अशरफ अली को पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है। शिकारपुर विधानसभा सीट से किरण पाल सिंह, बरौली से प्रमोद गौड एवं इगलास विधानसभा सीट से वीरपाल सिंह दिवाकर राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार बनाए गए हैं।






Next Story
epmty
epmty
Top