अब कांग्रेस का मीडिया विभाग संभालेंगे नसीमुद्दीन सिद्दीकी

अब कांग्रेस का मीडिया विभाग संभालेंगे नसीमुद्दीन सिद्दीकी

लखनऊ। कांग्रेस अध्यक्ष की संस्तुति पर पार्टी के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पार्टी के प्रचार प्रसार का जिम्मा सौंपते हुए मीडिया और संचार के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव वेणुगोपाल एम द्वारा मंगलवार को जारी किए गए एक परिपत्र में कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को संगठन के मीडिया और संचार विभाग का अध्यक्ष तथा सतीश अजमानी को कोषाध्यक्ष का पदभार दिए जाने के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी गई है। अब नसीमुद्दीन सिद्दीकी कांग्रेस के मीडिया और संचार विभाग के अध्यक्ष होंगे।

गौरतलब है कि कई बरस पहले तक नसीमुद्दीन बसपा प्रमुख मायावती का दाहिना हाथ माने जाते थे। सीधे-सीधे उन दिनों नसीमुद्दीन सिददीकी बसपा का मुस्लिम चेहरा थे। वर्ष 2017 में हुए प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद मई में पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते मायावती ने उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। बसपा से बाहर किये जाने के बाद नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर पलटवार करते हुए कई गंभीर आरोप लगाए थे। नसीमुद्दीन सिददीकी ने बसपा प्रमुख मायावती के साथ बातचीत की रिकार्डिंग भी जारी की थी, आरोप लगाया था कि इसमें मायावती उनसे पैसे पहुंचाने की बात कर रही हैं।

नसीमुद्दीन सिददीकी प्रदेश में सत्तारूढ रही बसपा की सभी सरकारों और पार्टी में बहुत ही अहम पदों पर रहे हैं। बसपा से निकाले जाने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा नाम से एक मोर्चा बनाया था और बसपा से निकाले गए लोगों को एकजुट कर रहे थे। इसके उन्होंने कांग्रेस का दामन थामकर अपने दल का कांग्रेस में विलय कर दिया था।

Next Story
epmty
epmty
Top