BJP सांसद की बकरा पार्टी में घमासान पर अब निर्वाचन आयोग की घेराबंदी

BJP सांसद की बकरा पार्टी में घमासान पर अब निर्वाचन आयोग की घेराबंदी

मिर्जापुर। भारतीय जनता पार्टी के सांसद की ओर से विधानसभा उपचुनाव से पहले दी गई बकरा पार्टी में बोटी के लिए लोगों में हुई मारकाट को लेकर समाजवादी पार्टी ने निर्वाचन आयोग पर अपना निशाना साधते हुए कहा है कि वोटरों को लालच देने के लिए आयोजित की गई बोटी पार्टी को लेकर अब इलेक्शन कमिशन चुप क्यों है।

शनिवार को चंदौली से समाजवादी पार्टी के सांसद और मिर्जापुर उपचुनाव प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने समाजवादी पार्टी के लोहिया ट्रस्ट स्थित दफ्तर पर आयोजित की गई बैठक में भाजपा सांसद द्वारा इलाके के मतदाताओं को दी गई बकरा पार्टी पर सवाल उठाते हुए कहा है कि मझवां विधानसभा चुनाव में धन बल के साथ सत्ताबल का दुरुपयोग किया जा रहा है।

चुनाव प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को शायद हार का डर है, इसी वजह से वह मतदाताओं को लुभाने के लिए बकरा पार्टी दे रही है, जबकि चुनाव से पहले इस प्रकार की पार्टी देना गलत है।।

उन्होंने कहा है कि भाजपा सांसद की ओर से दी गई बकरा पार्टी के मामले की जांच होनी चाहिए। उन्होंने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग को लिखी गई चिट्ठी में जिला निर्वाचन अधिकारी की चुप्पी पर आश्चर्य जताया है।

Next Story
epmty
epmty
Top