अब ईडी ने शिवसेना के संकटमोचक नेता को भेजा समन- बुलाया दफ्तर

अब ईडी ने शिवसेना के संकटमोचक नेता को भेजा समन- बुलाया दफ्तर

मुंबई। महाराष्ट्र में चल रहे सत्ता के खेल के बीच प्रवर्तन निदेशालय की ओर से शिवसेना की तरफ से डैमेज कंट्रोल की कमान संभाल रहे वरिष्ठ नेता को समन भेजकर मुंबई स्थित दफ्तर में मंगलवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया है। शिवसेना के वरिष्ठ नेता को पतरा चोल जमीन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की ओर से समन भेजा गया है।

सोमवार को महाराष्ट्र में चल रही सत्ता पर काबिज होने और सियासत की जंग के बीच प्रवर्तन निदेशालय की ओर से शिवसेना के सीनियर संकटमोचक नेता संजय राउत को समन जारी किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा शिवसेना नेता को अपने मुंबई स्थित दफ्तर में पूछताछ के लिए मंगलवार को बुलाया गया है। बताया जा रहा है कि शिवसेना के वरिष्ठ नेता सांसद संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पतरा चोल जमीन घोटाले के मामले में समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र के भीतर चल रहे सत्ता कब्जाने के खेल के डैमेज कंट्रोल की कमान को अभी तक शिवसेना नेता संजय राउत द्वारा संभाला गया है। शिवसेना के संकटमोचक नेता को समन भेजे जाने को लेकर शिवसेना की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।

Next Story
epmty
epmty
Top