अब इस मुख्यमंत्री के खिलाफ ईडी ने दर्ज किया मनी लॉन्ड्रिंग का केस
नई दिल्ली। झारखंड और नई दिल्ली के मुख्यमंत्री पर कार्रवाई के बाद अब ईडी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री को भी को भी लपेटे में ले लिया है। ईडी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री के खिलाफ मुड़ा ( मैसुरू शहरी विकास प्राधिकरण) के भू आवंटन घोटाले मामले में मामला दर्ज कर लिया है।
गौरतलब है कि प्रवर्तन दल ईडी ने पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर शिकंजा कसते हुए जेल भेजा था तथा उसके बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी ईडी ने कथित आबकारी घोटाले में जेल भेज दिया था। हालांकि अब दोनों मुख्यमंत्री अदालत के आदेश के बाद जमानत पर रिहा हो चुके हैं। ईडी ने अब कर्नाटक के मुडा भू आवंटन घोटाले मामले में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि ईडी ने सिद्धरमैया के साथ-साथ कई अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है। दरअसल मैसुरु शहरी विकास प्राधिकरण (मुडा) से जुड़े भू आवंटन मामले को लेकर पहले से ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री निशाने पर हैं । बताया जाता है कि राज्य लोकायुक्त ने भी इस मामले में मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की पत्नी बीएम पार्वती , साले मलिकार्जुन स्वामी और देवराज को भी नामजद किया था। अब इसी आधार पर ईडी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।