अब एक और MLA साइकिल से उतरे- इस दल का थामा हाथ

अब एक और MLA साइकिल से उतरे- इस दल का थामा हाथ

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव से पहले चल रहे दल बदल के सिलसिले ने समाजवादी पार्टी के मुखिया को 3 दिन के भीतर दो करारे झटके दिए हैं। 3 दिन के भीतर समाजवादी पार्टी के दो विधायक साइकिल से उतरकर एक तरफ खड़े हो गए हैं। एक विधायक ने हाथी पर सवार होकर नए दल की सवारी शुरू करती है तो एक विधायक आज साइकिल का हैंडल छोड़कर कांग्रेस का हाथ थामकर उसके साथ चल दिए हैं।

बृहस्पतिवार को मुरादाबाद जनपद की देहात सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी इकराम कुरैशी ने समाजवादी चोला उतारकर साइकिल की सवारी छोड़ दी है। पिछले तकरीबन 28 साल से समाजवादी पार्टी के साथ जुड़े रहे हाजी इकराम कुरैशी सपा मुखिया अखिलेश यादव की सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रहे हैं। बृहस्पतिवार को साइकिल से उतरकर कांग्रेस का हाथ थामने वाले हाजी इकराम कुरैशी जनपद में समाजवादी पार्टी में महानगर अध्यक्ष से लेकर जिला अध्यक्ष तक कई पदों पर आसीन रहे हैं। मुरादाबाद जनपद में इकराम कुरैशी समाजवादी पार्टी का एक बड़ा और मजबूत चेहरा थे। इकराम कुरैशी अब कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद देहात सीट से कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर इलेक्शन लड़ेंगे।



Next Story
epmty
epmty
Top