अब आया नया बयानवीर- नूपुर की जुबान काटने पर देगा इतने करोड़

अब आया नया बयानवीर- नूपुर की जुबान काटने पर देगा इतने करोड़

हिसार। पैगंबर मोहम्मद साहब को लेकर विवादित टिप्पणी करने के मामले में घिरी नूपुर शर्मा को लगातार मिल रही धमकियों के बीच अब एक और नए बयानवीर ने सोशल मीडिया के जरिये अपना बयान जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा की जुबान काटकर लाने वाले को 2 करोड रूपये देने का ऐलान किया है। वीडियो वायरल होते ही सक्रिय हुई पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

शुक्रवार को हरियाणा के नूहं जिले के इरशाद प्रधान नामक व्यक्ति ने एक नये बयानवीर के तौर पर सोशल मीडिया के माध्यम से अपना बयान जारी करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा की जुबान काटकर लाने वाले को 20000000 रूपये देने की घोषणा की है। सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुए वीडियो के संज्ञान में आते ही सक्रिय हुई पुलिस ने मुख्य आरोपी इरशाद प्रधान समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश में उनके संभावित ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई कर रही है।

उधर भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा को जुबान काटने की धमकी देने के इस मामले को लेकर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज की ओर से कहा गया है कि इस पूरे मामले की जांच कराई जाएगी। देश की शांति भंग करने की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती है। होम मिनिस्टर अनिल विज ने कहा है कि देश में इस प्रकार का माहौल हम पैदा नहीं होने देंगे।

कुछ लोगों की बदजुबानी और गलत सोच के कारण माहौल खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। जिसमें इन लोगों को सफल नहीं होने दिया जाएगा।

Next Story
epmty
epmty
Top