वोट के बदले नोट- बीजेपी कैंडिडेट ने बांटे रुपए-वीडियो वायरल, F.I.R.

वोट के बदले नोट- बीजेपी कैंडिडेट ने बांटे रुपए-वीडियो वायरल, F.I.R.

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय के लिए हो रहे चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरे नगर निगम के पार्षद प्रत्याशी ने वोटर पर्ची के साथ मतदाताओं के घर नोट भी भिजवाए हैं। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी कैंडिडेट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी के ऊपर निशाना साधते हुए ट्वीट में लिखा है कि बीजेपी धन बल के आधार पर चुनाव जीतना चाहती है।


दरअसल मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है जिसे फिरोजाबाद नगर निगम के लिए हो रहे चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरे वार्ड 25 के बीजेपी प्रत्याशी मुनेंद्र कुमार यादव का होना बताया जा रहा है। आरोप है कि नगर निगम के वार्ड संख्या 25 से बीजेपी प्रत्याशी मुनेंद्र कुमार यादव भी घर-घर लिफाफे में रखकर पर्चियां पहुंचा रहे हैं और इन लिफाफा के ऊपर उनके चुनाव चीन की एक चिट लगी हुई है। इसमें उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में वोट करने की अपील की है। इसी लिफाफे में उनके ऊपर पैसे बांटने का आरोप लगा है, जिसका अब वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में एक बुजुर्ग महिला के हाथ में एक लिफाफा दिखाई दे रहा है, जिसमें 500-500 रुपए के दो नोट रखे हुए दिखाई दे रहे हैं।

वीडियो के वायरल होने के बाद अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि बीजेपी धनबल के सहारे नगर निकाय चुनाव इलेक्शन जीतना चाहती है। भाजपा प्रत्याशी सरेआम मतदाताओं के बीच पैसे बांट रहे हैं। चुनाव आयोग और सक्षम अधिकारी तुरंत इस वीडियो का संज्ञान लें और तत्काल दंडात्मक कार्यवाही करें। अखिलेश यादव के ट्वीट के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस ने बीजेपी प्रत्याशी मुनेंद्र कुमार यादव के खिलाफ सोमवार की देर रात एफ आई आर दर्ज कर ली है।

Next Story
epmty
epmty
Top