राजनीति नहीं, 'आप' लायेगी बदलावः त्यागी

राजनीति नहीं, आप लायेगी बदलावः त्यागी

मुजफ्फरनगर। आम आदमी पार्टी के नेता रोहन त्यागी व तसव्वुर हसैन ने कहा कि आम आदमी पार्टी का उद्देश्य राजनीति नहीं, वरन बदलाव करना है। दिल्ली में पार्टी ने जो विकास का माॅडल पेश किया है, उसी माॅडल को प्रदेश में भी लागू किया जायेगा।

आम आदमी पार्टी के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहन त्यागी व जिला महासचिव तसव्वुर हुसैन ने कहा कि पार्टी में जाति, धर्म के नाम पर कोई सियासत नहीं की जाती है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी स्कूल व शिक्षा की बात करती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में जो काम किए हैं, उसका डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। शिक्षा हो या स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा की बात हो या फिर बिजली-पानी की, आम आदमी की सभी बुनियादी जरूरतों को आम आदमी पार्टी ने पूर्ण किया है। यही वजह है कि दिल्ली की जनता हर बार अरविंद केजरीवाल को बतौर मुख्यमंत्री चाहती है।

उन्होंने कहा कि भाजपा मंत्री ने दिल्ली विकास मॉडल और यूपी विकास मॉडल पर बहस करने की खुली चुनौती दी थी, तो दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने उस चुनौती को स्वीकार कर लिया था और लखनऊ भी पहुंच गये थे, लेकिन भाजपा के मंत्री ही नदारद हो गये। उन्होंने बताया कि जब मनीष सिसोदिया उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों को देखने के लिए निकले, तो प्रशासन ने उन्हें रोकना शुरू कर दिया, यह सरकार की विफलताओं को दर्शाता है।

उन्होंने जब कि जब यूपी की सरकार ने सरकारी स्कूलों में जाने से रोक दिया, तो स्कूलों की हालत दिखाने के लिए आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह की अगुवाई में 'सेल्फी विद सरकारी स्कूल' अभियान शुरू किया गया। इसके तहत प्रदेश के हर जिले के कार्यकर्ता सरकारी स्कूल के साथ जाकर सेल्फी ले रहे हैं और स्कूलों के हालात जनता को दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान से उत्तर प्रदेश सरकार बौखला गई है, चूंकि उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों की हालत किसी से छुपी नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि बरसात के दौरान यूपी के स्कूल स्विमिंग पूल बन जाते हैं। कहीं मिड-डे-मील में बच्चों को नमक रोटी दी जाती है। कहीं बरसात में टपकती छतों के नीचे बच्चे पढ़ाई कर रहे होते हैं। कहीं शौचालय नहीं है, तो कहीं पीने का पानी तक बच्चों को मयस्सर नहीं है। लेकिन प्रदेश सरकार ने स्कूलों की बदहाली को दूर करने के लिए कोई भी उपाय नहीं किये हैं।

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बार-बार कह रहे हैं कि हम जाति और धर्म की राजनीति नहीं, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, महिला सुरक्षा, बिजली, पानी पर काम करते हैं। हमें स्कूल बनाने हैं, अस्पताल बनाने हैं, दिल्ली की जनता को जो सुविधाएं मिली है, उत्तर प्रदेश की जनता को भी मिलनी चाहिए। उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी के संगठन को बढ़ता देख और सरकारी स्कूलों की पोल खुलती देख प्रदेश सरकार ने अपने कार्यकाल के आखिरी साल में सरकारी स्कूलों के कायाकल्प की योजना बनाई है। उत्तर प्रदेश के सभी प्राईमरी और माध्यमिक स्कूलों को कायाकल्प योजना से जोड़ने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है एक सरकार अगर दूसरी सरकार से सीख कर जनता के लिए कुछ बेहतर करती है, तो हमें अपने गवर्नेंस मॉडल पर गर्व है।

Next Story
epmty
epmty
Top