विपक्ष का सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मंजूर- अब वक्त होगा तय
नई दिल्ली। मणिपुर में व्यापक स्तर पर हो रही हिंसा और इस दौरान 2 महिलाओं को निर्वस्त्र करने के बाद उनकी इलाके में परेड कराने को लेकर विपक्ष की ओर से लोकसभा में पेश किए गए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को स्पीकर द्वारा अपनी मंजूरी दे दी गई है। मणिपुर मुद्दे पर चर्चा कराने की चाहत रखने वाली कांग्रेस की ओर से रखे गए इस अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का समय अब सभी दलों से बातचीत के बाद निर्धारित किया जाएगा।
दरअसल लोकसभा में कांग्रेस मणिपुर के मुद्दे पर चर्चा कराना चाहती है। पार्टी का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर के मुद्दे को लेकर सदन में अपना जवाब देना चाहिए। स्पीकर ओम बिडला ने विपक्ष की ओर से कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई द्वारा रखे गए अविश्वास प्रस्ताव पर नियमों के तहत जरूरी 50 से ज्यादा सांसदों की गिनती करने के बाद कहा है कि अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का समय सभी दलों से बातचीत करने के बाद निर्धारित किया जाएगा।
इसी बीच विपक्षी सांसद नारेबाजी करते हुए लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी की मांग करने लगे। इससे पहले मणिपुर के मुद्दे को लेकर लोकसभा एवं राज्यसभा में जमकर हंगामा हुआ। जिसके चलते दोनों सदन दोपहर 12.00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिए गए। दोपहर बाद जैसे ही लोकसभा में दोबारा से कार्यवाही शुरू हुई वैसे ही कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने केंद्र सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश कर दिया।