आठवीं बार सीएम बने नीतीश ने ग्रहण की शपथ-बदला सरकार का चेहरा मोहरा
नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार ने आठवीं बार सीएम पद की शपथ ग्रहण की है। राज्यपाल फागू चौहान के हाथों शपथ ग्रहण करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल के अन्य सदस्यों को केवल डिप्टी सीएम को शपथ ग्रहण कराई जा गई है। डिप्टी सीएम की शपथ लेने वाले तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री से पैर छूकर आशीर्वाद लिया है।
बुधवार को बिहार के राजभवन में आयोजित एक समारोह में आठवीं बार मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार को सीएम पद की शपथ ग्रहण कराई गई है। मुख्यमंत्री को शपथ ग्रहण कराने के बाद गवर्नर फागू चौहान ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। शपथ लेने के बाद डिप्टी सीएम ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर छुए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
बताया जा रहा है कि आज राजभवन में केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को ही पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गई है।
इससे पहले बिहार के मनोनीत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से फोन पर बात की और शपथ ग्रहण समारोह से पहले उन्हें सभी राजनीतिक घटनाक्रमों से अवगत कराया। लालू प्रसाद यादव ने आठवीं बार शपथ ग्रहण करने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी और उनके द्वारा लिये गये सभी फैसलों की सराहना की।