बसपा सुप्रीमों माया ने दिये संगठन में भारी फेरबदल के संकेत, कई राज्य प्रभारियों को हटाया
लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती कई राज्यों के प्रभारियों को हटाते हुए संगठन में बडे बदलाव के संकेत दिय हैं।
बसपा सूत्रों की मानें तो लोकसभा चुनाव में खराब परफारमेंस के आधार पर उत्तराखंड, बिहार, झारखंड, राजस्थान, गुजरात, उड़ीसा के प्रभारियों पर गाज गिरी है। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने दिल्ली और मध्य प्रदेश के बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष भी हटा दिया है, साथ ही यूपी बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष आर एस कुशवाहा से उत्तराखंड प्रभारी का चार्ज छीनकर एमएल तोमर को उत्तराखंड राज्य का नया बीएसपी प्रभारी बनाया है।
पार्टी सूत्रों के अनुसार बीएसपी सुप्रीमो मायावती कल यूपी के प्रभारियों की बैठक करेंगी, जिसमे कई अहम फैसले लिये जाने की सम्भावना है। बैठक में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के बीएसपी जिलाध्यक्ष, जोन इंचार्ज और सांसदों को बुलाया गया है। बीएसपी सुप्रीमो कल दिल्ली में यूपी के लोकसभा चुनाव की समीक्षा करेंगी।