कर दिया महाखेला-चाचा सोते रहे भतीजे ने ले ली डिप्टी सीएम की शपथ

कर दिया महाखेला-चाचा सोते रहे भतीजे ने ले ली डिप्टी सीएम की शपथ

नई दिल्ली। उथल-पुथल की राजनीति के लिए देश भर में मशहूर हो चुके महाराष्ट्र में भतीजे ने चाचा के साथ महाखेला करते हुए राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है‌। अपनी बेटी को पार्टी की कमान सौंपने में लगे राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चाचा शरद पवार को दिन में ही तारे दिखलाते हुए भतीजे अजीत पवार एनडीए में शामिल होने के बाद राज्य के नए डिप्टी सीएम बन गए हैं। उन्होंने अपने साथ राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के 40 विधायकों का समर्थन होना बताया है।


रविवार को महाराष्ट्र की राजनीति के भीतर हुई भारी उथल-पुथल के बीच राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी में उस समय फूट पड़ गई, जब राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नेता अजित पवार ने अपने आवास पर रविवार को पहले पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई और फिर विधायकों को साथ लेकर गवर्नर हाउस पहुंच गए।

यहां पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे एवं राज्य के डिप्टी सीएम फडणवीस की मौजूदगी में वह एनडीए में शामिल हो गए। इसके बाद राज भवन के भीतर आनन-फानन में आयोजित किए गए समारोह में गवर्नर द्वारा अजित पवार को राज्य के नई डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई गई है। बताया जा रहा है कि राज्य में नए डिप्टी सीएम की शपथ लेने वाले अजित पवार ने अपने साथ 40 विधायकों का समर्थन होना बताया है।

एनसीपी नेता अजित पवार के शपथ लेने के साथ ही अब महाराष्ट्र के भीतर दो डिप्टी चीफ मिनिस्टर हो गए हैं। महाराष्ट्र कैबिनेट में राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के कई मंत्री भी शामिल किए गए हैं, इनमें छगन भुजबल से लेकर दिलीप वलसे पाटिल जैसे नेता शामिल है। अजित पवार के साथ छगन भुजबल, दिलीप वाल्से पाटिल, हसन मुश्रीफ, रामराजे निंबालकर, धनंजय मुंडे, अदिति तटकरे, संजय बनसोडे और अनिल भाईदास पाटिल शपथ ले रहे हैं !!

epmty
epmty
Top