बुआ के आदेश को भतीजे ने स्वीकारा- बोले आकाश आपका आदेश सिर माथे पे
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती द्वारा पार्टी के कोऑर्डिनेटर तथा अपने उत्तराधिकारी के पद से हटाए गए आकाश आनंद ने उनके फैसले को स्वीकार करते हुए कहा है कि आप हमारी सर्वमान्य नेता है और आपका आदेश सिर माथे पर है।
बृहस्पतिवार को बहुजन समाज पार्टी के कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के उत्तराधिकारी के पद से हटाए गए आकाश आनंद ने अपनी बुआ के फैसले पर पहली बार अपनी जुबान खोलते हुए सोशल मीडिया एक्स के माध्यम से उनके फैसले को स्वीकार किया है।
एक्स पर की गई पोस्ट में पार्टी के कोऑर्डिनेटर एवं उत्तराधिकारी के पद से हटाए गए आकाश आनंद कहा है कि आदरणीय बहन जी आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श है। क्योंकि करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं। आपके संघर्षों की वजह से ही आज हमारे समाज को एक ऐसी राजनीतिक ताकत मिली है, जिसके बलबूते बहुजन समाज आज सम्मान के साथ जीना सीख पाया है।
आकाश आनंद लिखा है कि आप हमारी सर्वमान्य नेता है और आपका जारी किया गया आदेश मेरे सिर माथे पर है। उन्होंने कहा है कि भीम मिशन और अपने समाज के लिए मैं अपनी अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा।
उल्लेखनीय है कि कि भाजपा सुप्रीमो मायावती का उत्तराधिकारी और पार्टी का कोऑर्डिनेटर बनने के बाद लोकसभा चुनाव 2024 के अंतर्गत पहली बार राजनीति के मैदान पर बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने के लिए उतरे आकाश आनंद पहले ही बाल पर बोल्ड हो गए तथा गेंदबाजी के मामले में पहले ही गेंद पर उन्हें छक्का पड़ गया। अपने बयानों को लेकर मुकदमा दर्ज होने के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने आकाश आनंद को अपने उत्तराधिकारी तथा कोऑर्डिनेटर के पद से हटा दिया था।