न शिवपाल, न इंद्रजीत- यह बने नेता प्रतिपक्ष- अखिलेश ने लगाई मुहर

न शिवपाल, न इंद्रजीत- यह बने नेता प्रतिपक्ष- अखिलेश ने लगाई मुहर

लखनऊ। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लोकसभा में जाने के बाद हुए यूपी विधानसभा नेता प्रतिपक्ष के पद खाली होने के बाद सपा प्रमुख द्वारा विधायकों से मीटिंग की गई थी। इस मीटिंग में कई नाम सामने आ रहे थे। आखिर अब इस बात पर विराम लग गया है क्योंकि माता प्रसाद पांडे को नेता प्रतिपक्ष चुना गया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की लोकसभा कन्नौज सीट से सांसद बनकर लोकसभा पहुंचने से उत्तर प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष का पद खाली हो गया था। इस पद पर आनी की कई नेताओं की कयास लगाई जा रही थी लेकिन आज इन बातों पर विराम लग गया है। सपा प्रमुख द्वारा अपने विधायकों की मीटिंग बुलाई गई थी। शिवपाल यादव सहित कई नेताओं का नाम नेता प्रतिपक्ष के लिये नाम चल रहे थे। अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उक्त सभी बातों पर विराम लगाते हुए माता प्रसाद पांडेय के नाम पर मुहर लगा दी है। सिद्धार्थनगर की इटावा विधानसभा सीट से विधायक माता प्रसाद पांडे कल से नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी पर बैठेंगे।

ज्ञात हो कि विधायक माता प्रसाद पांडे पूर्व में यूपी विधानसभा के दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं। उनकी वरिष्ठता को देखते हुए शायद सपा अखिलेश यादव ने यह निर्णय लिया है।

गौरतलब है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से विधायक बने थे, जिसके बाद उनको नेता प्रतिपक्ष चुना गया था। वर्ष 2024 के इस लोकसभा चुनाव में सपा प्रमुख अखिलेश यादव कन्नौज से चुनाव लड़े, जो चुनाव जीतने के बाद वह लोकसभा सांसद बनकर लोकसभा पहुंच गये हैं।

epmty
epmty
Top