नीरज का इस्तीफा स्वीकार-योगेश को मिली भाकियू जिलाध्यक्ष की कमान

नीरज का इस्तीफा स्वीकार-योगेश को मिली भाकियू जिलाध्यक्ष की कमान

मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने जनपद मुजफ्फरनगर के मौजूदा जिला अध्यक्ष नीरज पहलवान का इस्तीफा स्वीकार करते हुए योगेश शर्मा की जिला अध्यक्ष पद पर नई तैनाती कर दी है इसके अलावा अमरोहा का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त करते हुए संगठन के युवा जिला अध्यक्ष पदों पर भी कई नियुक्तियां की गई है।

रविवार को भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष नीरज पहलवान की ओर से अचानक अपना त्यागपत्र दे दिए जाने के बाद उत्पन्न हुई उहापोह की स्थिति के बीच डैमेज कंट्रोल में जुटे भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने नीरज पहलवान का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से मंजूर करते हुए नये जिला अध्यक्ष के रूप में योगेश शर्मा की तैनाती कर दी है। मुजफ्फरनगर के जिला अध्यक्ष पद पर योगेश शर्मा की नियुक्ति करने के साथ-साथ रामपाल सिंह को अमरोहा का नया जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। जितेंद्र सिंह उर्फ जीते चौहान को हापुड़ में युवा जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अजय कांबोज को सहारनपुर का नया युवा जिला अध्यक्ष बनाया गया है। सभी पदाधिकारियों के नियुक्ति पत्र जारी करते हुए भाकियू प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने इनसे संगठन की मजबूती के लिए कार्य करते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की है। गौरतलब है कि रविवार को भारतीय किसान यूनियन के हाल ही में जिला अध्यक्ष मनोनीत किए गए नीरज पहलवान ने अपना इस्तीफा देते हुए सभी को बुरी तरह से चौंका दिया है। भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष को भेजे अपने इस्तीफे में नीरज पहलवान ने कहा है कि मेरे ऊपर संगठन के प्रदेशीय नेतृत्व ने विश्वास व्यक्त करते हुए मुझे जिला अध्यक्ष नियुक्त किया था। जिसके लिए मैं संगठन का ह्रदय से ऋणी रहूंगा।

प्रदेशाध्यक्ष को भेजे गये त्याग पत्र में उन्होंने बताया है कि मैं बालियान गोत्र से हूं और मेरे आदर्श चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत और उनके परिवार के लोग हैं, जो मेरे ख्वाब चौधरी भी हैं। मैं नहीं चाहता हूं कि मेरे जिला अध्यक्ष बनने से कोई टिकैत परिवार या मेरे खाप चौधरी के साथ किसी भी तरह का कोई सवाल जवाब करें। मेरी पूरी निष्ठा भारतीय किसान यूनियन और टिकैत परिवार से है और आगे भी हमेशा बनी रहेगी। मैं संगठन का कार्य पहले की तरह पूरे मनोयोग के साथ करता रहूंगा। नीरज पहलवान ने अपने स्थान पर जनपद मुजफ्फरनगर में भाकियू के जिला अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी किसी अन्य को सौंपने की मांग करते हुए अपना इस्तीफा स्वीकार किए जाने का आग्रह किया है।



Next Story
epmty
epmty
Top