लोकसभा सीटों पर पहले दो घंटे में करीब 16 प्रतिशत मतदान

लोकसभा सीटों पर पहले दो घंटे में करीब 16 प्रतिशत मतदान

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में शुक्रवार को तीन लोकसभा सीटों दार्जिलिंग, बालुरघाट और रायगंज के लिए सुबह नौ बजे तक पहले दो घंटों में करीब 16 प्रतिशत वोट पड़े।

चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार दार्जिलिंग और रायगंज में जहां 16 प्रतिशत मतदान हुआ, वहीं बालुरघाट में 15 प्रतिशत मतदान हुआ। इन तीनों सीटों से चुनाव आयोग कार्यालय को अब तक 241 शिकायतें मिली है। उन्होंने बताया कि स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र बलों की लगभग 272 कंपनियां और लगभग 13,000 राज्य पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।

दूसरे चरण में तीन सीटों पर होने वाले चुनाव में 47 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। मतदान के लिए 5298 बूथ बनाये गये हैँ। इनमें से 1334 बूथ को अतिसंवेदनशील चिन्हित किया गया है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस , प्रमुख विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और वाममोर्चा समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के 47 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। तीनों निर्वाचन क्षेत्रों में 25,10,356 महिलाओं सहित 51,17,955 से अधिक मतदाता इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।

राज्य की तीनों संसदीय सीटों पर सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस और मुख्य विपक्षी भाजपा के बीच सीधी भिडंत है। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी, उनके भतीजे एवं पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी, मिथुन चक्रवर्ती, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार तथा विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने अपनी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में रैलियां की है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी बिस्ता के पक्ष में सिलीगुड़ी में बैठक की है।

Next Story
epmty
epmty
Top