तापी निर्वाचन क्षेत्र से उपचुनाव में एनडीपीपी उम्मीदवार वांगपांग विजयी
इंफाल। नागालैंड में तापी विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार वांगपांग कोनयाक ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार वांगलेम काेनयाक को 5333 मतों से पराजित कर दिया।
तापी उपचुनाव में एनडीपीपी उम्मीदवार वांगपांग के पक्ष में कुल 10053 मत पड़े, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार वांगलेम को 4720 मतों पर संतुष्ट होना पड़ा और पराजय का मुंह देखना पड़ा। इसके अलावा 47 मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाकर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
Next Story
epmty
epmty