NDA में भी लगी सेंध- CM योगी के साथ खाया डिनर और वोट सपा को दिया

NDA में भी लगी सेंध- CM योगी के साथ खाया डिनर और वोट सपा को दिया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए हो रहे मतदान में विपक्ष में तोड़फोड़ करने में लगी भारतीय जनता पार्टी के साथ खुद खेला हो गया है। सपा में दनादन सेंध लगा रहे एनडीए का एक विधायक छिटककर समाजवादी पार्टी के खेमे में चला गया। जिसके चलते राजभर की पार्टी के विधायक का वोट सपा कैंडिडेट के पक्ष में पड़ा। मंगलवार को उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों के लिए हो रहे इलेक्शन में समाजवादी पार्टी के विधायकों ने क्रॉस वोटिंग करते हुए भारतीय जनता पार्टी के आठवें प्रत्याशी संजय सेठ के पक्ष में वोट दिए हैं।

सपा विधायकों द्वारा की गई क्रॉस वोटिंग से समाजवादी पार्टी के साथ ही सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के लिए भी लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बड़ा झटका माना जा रहा है। लेकिन इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को भी खुश होने का मौका मिला है क्योंकि वह एनडीए में सेंधमारी करने में कामयाब हो गए हैं, जिसके चलते हम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के एक विधायक का वोट समाजवादी पार्टी के तीसरी कैंडिडेट को मिला है।

जानकारी मिल रही है कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक जगदीश नारायण राय ने समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट के पक्ष में मतदान किया है। समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट को अपना वोट देने वाले विधायक जगदीश नारायण राय ने चुनाव से न पहले तक भी इस क्रॉस वोटिंग की भनक सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के सुप्रीमो ओमप्रकाश राजभर समेत किसी को भी नहीं लगने दी।

मंगलवार को समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने वाले विधायक जगदीश नारायण राय सुहेलदेव समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर एवं पार्टी के अन्य विधायकों के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले थे और उनके साथ डिनर भी किया था। हालांकि विधायक ने क्रॉस वोटिंग करने की खबरों को नकारते हुए कहा है कि उनके द्वारा क्रॉस वोटिंग किए जाने की खबर पूरी तरह से अफवाह है।। बताया जा रहा है कि वोट डालने के दौरान सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के पोलिंग एजेंट ने उनके वोट को लेकर पर्चा छिनने का प्रयास किया था। विधायक ने कहा कि वह पोलिंग एजेंट को पहचान नहीं रहे थे।

Next Story
epmty
epmty
Top