वोटिंग से पहले एनसीपी कैंडिडेट ने डाले हथियार- दिया बसपा को समर्थन

वोटिंग से पहले एनसीपी कैंडिडेट ने डाले हथियार- दिया बसपा को समर्थन

मेरठ। नगर निगम के मेयर एवं पार्षदों के चुनाव के लिए हो रहे इलेक्शन की वोटिंग से पहले ही एनसीपी प्रत्याशी ने अपने हथियार डाल दिए हैं और बसपा प्रत्याशी को समर्थन देते हुए मिलजुलकर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

बुधवार को हुए एक बड़े घटनाक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे जिला अध्यक्ष शकील मलिक अंसारी ने मेयर पद के चुनाव में अपनी ही बिरादरी के बसपा प्रत्याशी हशमत मलिक को समर्थन देने का ऐलान किया है। बसपा प्रत्याशी हशमत मलिक को अपना समर्थन देने वाले एनसीपी जिला अध्यक्ष शकील अहमद ने बताया है कि उन्होंने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से अपना इस्तीफा नहीं दिया है। केवल हालातोें को देखते हुए उन्होंने मेयर सीट पर बसपा प्रत्याशी हशमत मलिक को अपना समर्थन दिया है।

उन्होंने कहा है कि जिन सीटों पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं वह पार्टी के सिंबल पर अपनी किस्मत आजमाएंगे, लेकिन मैंने अपना समर्थन मेयर पद के लिए बसपा प्रत्याशी हशमत मलिक को दे दिया है। उन्होंने कहा है कि हम दोनों एक समान बिरादरी के हैं इसलिए तय किया है कि अब हम मिलकर चुनाव लड़ेंगे। एनसीपी प्रत्याशी द्वारा बसपा कैंडिडेट के समर्थन में मैदान छोडने के बाद अब सियासी गहमागहमी और जोडतोड शुरू हो गई है।

Next Story
epmty
epmty
Top