नक्सली हमला- एक्शन में अमित शाह- जगदलपुर पहुंचे

नक्सली हमला- एक्शन में अमित शाह- जगदलपुर पहुंचे

नई दिल्ली। 22 जवानों की शहादत से पूरा देश शोक में डूबा हुआ है। नक्सलियों की कायराना हरकत की वजह से देश के 22 जवान शहीद हो गए। नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए गृह मंत्रालय पूरी तरह अलर्ट बोर्ड पर आ गया है।

नक्सलियों के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब देने के लिए बड़ी तैयारी की जा रही है। देश के गृहमंत्री अमित शाह खुद मोर्चा संभालने के लिए आगे आ गए हैं। गृह मंत्री अमित शाह एक्शन में है और वह बड़ी तैयारी के लिए खुद छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंच गए हैं। जहां पर सर्वप्रथम उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी। थोड़ी ही देर में अमित शाह घायल जवानों से मुलाकात करेंगे। आज सुबह ही अमित शाह छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के लिए खाना हुए थे।


विदित है कि 3 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर नक्सलियों सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई थी। नक्सलियों ने 700 जवानों को घेर कर उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी,जिसमें देश के 22 जवान शहीद हो गए थे।

Next Story
epmty
epmty
Top