हार से हाहाकार-नवजोत सिद्धू ने दिया इस्तीफा, इस बार नहीं होगी मान मनोव्वल

हार से हाहाकार-नवजोत सिद्धू ने दिया इस्तीफा, इस बार नहीं होगी मान मनोव्वल

चंडीगढ़। विधानसभा चुनाव से पहले तक बार-बार इस्तीफे की धमकी देते हुए हाईकमान की नजरों में अपने नंबर बढ़ाने की कोशिश करने वाले नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पंजाब में मिली हार के बाद दिए गए इस्तीफे को लेकर इस बार उम्मीद की जा रही है कि हाईकमान इस बार उनके सामने इस्तीफा वापिस लेने को गिडगिडाएगा नहीं।

बुधवार को पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली करारी हार के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की ओर से उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर एवं गोवा राज्य के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफा देने के लिए कहा गया था। उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को पहले ही भेज दिया है। इसी तरह उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज चुके हैं।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव होने से पहले तक पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू बार-बार इस्तीफे की धमकी देते हुए हाईकमान एवं राज्य नेताओं को असहज करते रहते थे। हाईकमान पंजाब विधानसभा चुनाव पर उनके इस्तीफे का असर ना पड़े इसे लेकर वह बार-बार सिद्धू के आगे गिडगिडाते हुए उनकी मान मनोव्वल करने में लग जाता था। लेकिन अब कांग्रेस को पंजाब में मिली हार के बाद हाईकमान के साथ-साथ अन्य लोगों की नजरों में भी नवजोत सिंह सिद्धू के नंबर कम हुए हैं। जिसके चलते उम्मीद की जा रही है कि इस बार इस्तीफे को लेकर नवजोत सिंह सिद्धू से किसी तरह की बातचीत नहीं की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top