नड्डा आज लेंगे पार्टी की चुनावी तैयारियों का जायजा
नयी दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा गुरुवार को पार्टी की दिल्ली इकाई की चुनावी तैयारियों का जायजा लेंगे।
नड्डा आज दिल्ली प्रदेश चुनाव समिति और अन्य समितियों के साथ बैठक करेंगे। यह बैठक आज साढ़े दस बजे पार्टी की प्रदेश इकाई के मुख्यालय 14 पंडित पंत मार्ग में शुरू होगी। इस बैठक में भाजपा के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे।
पार्टी के सूत्रों ने बताया, "पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा चुनाव समिति और अन्य समितियों के साथ बैठक करेंगे। इस दौरान वे अब तक के चुनाव प्रचार अभियान और जमीनी स्तर पर मिले फीडबैक की समीक्षा करेंगे।"
गौरतलब है कि दिल्ली प्रदेश भाजपा ने चुनाव प्रचार और उससे संबंधित गतियों को लेकर 30 से ज्याता समितियों का गठन किया है।
Next Story
epmty
epmty